मेरा गांव पर निबंध | mera Gaon par nibandh | Essay On my village

Author: in December 22, 2021

 नमस्कार दोस्तों आज में इस Article में बताने जा रहा हूँ । मेरा गांव पर निबंध ( Mera Gaon Nibandh In Hindi ) अगर आप एक student है ओर आपको नहीं पता नही पता Gaon par nibandh कैसे लिखा जाता है तो आप इस पोस्ट को पढ़ कर आसानी से अपना गाँव पर निबंध लिख सकते है । 

Gaon par nibandh

मेरे गाँव पर निबंध  – Mera Gaon Essay In Hindi

मेरा गांव एक बहुत ही बड़ा  सा गांव है जो कि भारत के बिहार  राज्य के जमुई जिले में इस्थि हैं । मेरे गाँव का नाम सोने है जहाँ पर हिंदी और खोरठा भाषा बोली जाती है । मेरा गांव चारों तरह से खेतों से घिरा हुआ है ।

 मेरा गांव में सुबह के समय बहुत शांति होती है ओर सुबह में पंछियों की चहचहाट बहुत ही मधुर लगती है । मेरा के सभी लोग मिलजुलकर रहते है । और आमतौर पर यहां संयुक्त परिवार हैं । यहाँ के लोगों का मुख्य पैसा खेती और पषुपालन है ।

 मेरे गाँव मे सिर्फ मंदिर हैं । मेरे गांव में जात- पात ओर ऊंच नीच का भेद - भाव नहीं है । मेरे गाँव के लोग सुलझे हुए  ओर समझदार लोग हैं । मेरे गाँव की  सड़को पर रिजान सुबह साफ सफाई किया जाता है । मेरे गांव गंदगी मुक्त गांव है । 

मेरा गांव में 20 से 22 घण्टे बिजली रहता है । मेरा गांव में दो school हैं एक सरकारी और दूसरा private. मेरे गाँव की मिटटी में एक अलग ही खुसबू है । में बड़ा होकर इंजीनियरिंग या डॉक्टर बनना चाहता हूँ ओर में आपने गांव के लोग की सेवा करना चाहता हूँ । मै आपने गांव से बेहद प्यारा करता हूं  ओर मेरा सबसे प्यारा हैं । 

My Village Essay 10 Lines In Hindi

  1. मेरा गांव एक आदर्श  गांव हैं ।
  2. मेरा गांव बिहार राज्य जमुई जिला में इस्थि हैं । 
  3. मेरा गांव में लगभग 1000 लोग रहते है । 
  4. मेरा गांव के लोग ज्यादातर लोग खेती और पशुपालन करना पसंद करता है ।
  5. मेरे गाँव एक अच्छी school , अस्पताल , डाक घर भी हैं ।
  6. हमारे गांव में बिजली , पानी , रहने की बहुत अच्छी व्यवस्था हैं ।
  7. मेरे गाँव का हर एक व्यक्ति पढ़ा  लिखा हुआ हैं ।
  8. मेरे गांव में चारों तरफ हरियाली हैं ।
  9. मेरा गांव शोर- गुल से दूर प्रदूषण रहित गांव है ।
  10. में आपने इस गांव पर गर्व महसूस करता हूं ।

Village par nibandh English mein

I live in the village of kalipahari It is located in the indian state of Bihar . It is a typical ind. Ian village . Our village is neither very big nor very small . Around 1000 people live here . 

The are honest and helpful . Most of the villages are dependent on agri - culture but the rest are employed in various other sectors too. For education the village has a middle school , an upgraded high school and some Coaching institution ours is a village of religious here and people actively take part in all festival in terms of modern facilities like internet connection , transportation courier the village is not any behind. Finally . I must say that I love my village very much and enjoy living here . 

Gandhi Mukt Mera Gaon par Nibandh


            " मेरा गांव साफ व स्वच्छ हो 

               इसमे हम सब का हाथ हो ,, 

परिचय :- गंदगी मुक्त मेरा गांव भारत सरकार की ओर से स्वच्छ कार्यक्रम चलाया जा रहा है । ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और  ग्रामीण प्रवेश भी  स्वच्छ रहे और गांव की गलियां साफ - सुथरी , इसके लिए विशेष अभियान सुरु किया गया है । 

अभियान का उद्देश्य :- गन्दगी मुक्त मेरा गांव का लक्ष लक्ष्य ग्रामीण इलाकों मैं स्वच्छता कार्यक्रमों को दबावा देना , सड़को की  सफाई रखना है । जिसमें स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकें । गंदगी मुफ्त मेरा गांव का उद्देश्य ग्रमीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को सफाई के लिए जागरूक करना हैं साथ ही सार्वजनिक  स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करना है। 

मेरा  स्वच्छ गांव :- भारत सरकार के ( स्वच्छ भारत अभियान) का मेरा गांव मैं पूरी तरह पालन किया है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि मेरा गांव गंदगी मुक्त गांव हैं । मेरा गांव के सारे लोग सफाई के प्रति बेहद जागरूक है हमारे गांव के लोगों ने मेरे गांव को स्वच्छ ओर गंदगी मुक्त बनाने में बेहद परिश्रम किया है । 

" सभी रोगों की एक दबाई , गांव में रखो साफ - सफाई " 

मेरे गांव के लोग कही पर भी रास्ता में कूड़ा नही फेकते । हर थोड़ी - थोड़ी दूरी पर कूड़ेदान लगे हुए है यदि कोई सड़क पर कूड़ा डालता है तो उसे 500 रु. जुर्माना देना पड़ता है । मेरे गांव की आबोहवा भी एकदम स्वच्छ हैं । इसी कारण गाँव के सारे लोग स्वस्थ रहते हैं। 

निष्कर्ष :- 

गन्दगी मुक्त भारत की  परिकल्पना तभी की जा सकती हैं जब सभी मिलकर इसमे सहयोग करें जिससे सभी गाँव , शहर , गालियां , नालियां साफ - सुथरी की जा सकें । छोटे प्रयासों से हम गांव को गंदगी मुक्त रख पाए हैं । मुझे अभिमान है कि मेरा गांव गन्दगी मुक्त । 

" आओ एक कदम बढ़ाए , 

       अपने गांव की  स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं "


तो दोस्तों ये था mera Gaon par nibandh | Essay On my village अगर आपको निबंध पसन्द आया हो तो मेरे पोस्ट को लोगो के साथ शेयर करना न भूले

       अगर आपको निबंध पसन्द आया हो तो मेरे पोस्ट को लोगो के साथ शेयर करना न भूले

Gandhi Mukt Mera Gaon par Nibandh, Essay मेरा गाँव पर निबंध in Hindi, गांव पर निबंध 20 लाइन ,मेरा गांव पर निबंध इंग्लिश में



Related Articles :-