paynearby par account kaise banaye

Author: in June 03, 2021

Paynearby par account kaise banaye : Paynearby एक App  है जिसके साथ जुड़कर आप अपनी किसी भी तरह की शॉप एक  बैंकिंग पॉइंट डिजिटल पॉइंय बना सकते हैं और अपने कस्टमर को ढेर सारी सर्विसेस प्रोवाइड करके अच्छी कमाई कर सकते है । paynearby के थुरु  आप अपने कस्टमर को बैंकिंग  सर्विसेज जैसे के पैसे जमा करना, पैसे भेजना  , इंश्योरेंस सर्विसेज बिल पे करना रिचार्ज , टिकिट बुक करना इस तरह  की ढेर सारी सर्विसेस प्रोवाइड कर सकते हैं। 

Paynearby par id kaise banaye

इसके लिए आपको कोई लंबा-चौड़ा इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं है। अगर आपके पास एक मोबाइल है। यह कंप्यूटर है तो आप उससे यह काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको paynearby  में एक अकाउंट क्रिएट करना होगा और साथी आपको एक हजार रुपये का subscription लेना होगा । जिसमें आपको ये सारे ऑप्शन मिल जाएगी।

इस article में paynearby  के साथ जोड़ने के benifit ओर paynearby par account kaise banaye ओर  कैसे सब्सक्रिप्शन लेना है इसका complete process बताने वाला हूं । शुरू करते हैं। ओर जानते है Paynearby registration Kaise kare 

Paynearby के फायदे 

  1. Paynearby 15 लाख से ज्यादा रिटेलर्स दुकानदारों का भरोसेमंद साथी है और सालाना ₹200000 से ज्यादा extra  आमदनी कमाने में उनकी मदद करता है।
  2.  एनपीसीआई के साथ paynearby  के डायरेक्ट पार्टनरशिप है।
  3.  बैंकिंग सर्विस  में 99.9% सफलता दर है और रियल टाइम तुरंत सेटेलमेंट होता है।
  4. Paynearby के साथ जुड़ने के  लिए आपको कोई बड़ा  इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है। आपके पास बस एक मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए। 
  5. एक बार एक मिनिमम निवेश में आपको मिलेगी। आजीवन कमाई ।
  6. बिना कोई मासिक शुल्क के आप बैंकिंग  बिजनेस चला सकते हैं और अपने दुकान का  यरिया का बैंक बना सकते हैं।
  7.  एक app से ही 125 से ज्यादा जरूरी सेवाएं जैसे कि बैंकिंग,  इंश्योरेंस,  डिजिटल सर्विसेज,  बिल पेमेंट, रिचार्ज ,टिकट बुकिंग, अपने ग्राहकों को देखकर आप इंडस्ट्री बेस्ट commission  कमा हैं। 
  8. आपके पास कोई भी टाइप की दुकान हो जैसे किराना, स्टेशनरी, मोबाइल, देरी, मेडिकल इत्यादि अब आप बैंकिंग और जरूरी सेवाएं अपने एरिया में दिला  ज्यादा कमाते हैं।
  9.  दुकान से ही बिल भुकतान मोबाइल रिचार्ज , ट्रेवल जैसी सेवा देकर आप अधिकतम कमा सकते हैं।
  10. Paynearby से जुड़ने  के बाद ज्यादा कमाई के साथ आप शॉप ओनर बेनिफिट प्रोग्राम का भी हिस्सा बन जाते हैं। इससे आपको 4 ओर फायदे होते हैं। 
  11. Paynearby rewards  के साथ आप कमा सकते हो बोनस कॉइंस और 40% तक ज्यादा पैसे।
  12.  पूर्ण सुरक्षा भारत में पहली बार और खाश paynearby retailer के  निश्चित और बेहतर कल के लिए 3 one  प्रोटेक्शन यानी पूर्ण सुरक्षा एक अनोखी बीमा जिसमें तीन फायदे  आपको मिलेंगे। 
  13. जीवन स्वास्थ्य और विकलांगता के लिए कब्र उपलब्ध है।
  14.  Paynearby पूर्ण सुरक्षा बीमा मात्र ₹3 प्रति दिन में आपको मिलेगा। 
  15. बिजनेस लोन paynearby काफी सारे  माइक्रो फाइनेंस बैंक से जुड़कर आपके लिए बेहतरीन दर पे  बिजनेस लोन देते है 
  16. Paynearby से जुड़ने के बर्फ आपको paynearby unrsicty  में सारे प्रोडक्ट ओर सर्विस ट्रेनिंग मिल जाएंगी।
  17.  आपको पे नियर बाई एप और वेब पोर्टल के डाउनलोड सेक्सन में  दुकान से मार्केटिंग करने के लिए पोस्टर भी मिल जाएंगे। 
  18. Paynearby से मार्केट  लीटर के साथ पार्टनर बनके आप कामयाबी ही चुनेंगे।

paynearby par account kaise banaye 

Paynearby par account बनाना बहुत आसान है बस आपको मेरे बातए गए स्टेप को सही से follow करना हैं ।

Step : 1 सबसे पहले play store से paynearby application download कर लेना है या फिर नीचे दिए गए लिंक से install कर लेना है । 

                    Download paynearby App 

Step :2 अब आपको इसमे आपनी language select करना है । ओर फिर proceed पर क्लिक करना है ।


Step :3 अब आपके सामने paynearby पर account create करने का ऑप्शन मिल जाएगा । इसमे आपको एक mobile number entre करना है । ओर registered पर क्लिक करेंगें । उसके बाद आपको कुछ permission को Allow करना है । 


Step : 4 अब आपको एक email address select करना है आप जिस भी ईमेल से paynearby account banana चाहते है । 

Step : 5 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP सेंड किया जाएगा वह ओटीपी आप यहां डाल कर submit करेंगे । submit करते ही आपके मोबाइल पर login password मोबाइल नंबर सेंड कर दिया गया है ।


Step: 6 अब आपको login Now पर क्लिक करेंगे इसमे आप mobile number , login password डालना है । password आपका मोबाइल नंबर ही है उसके बाद login करेंगे । आपके मोबाइल फिर से एक otp भेजा जाएगा ओटीपी डाल कर verify पर क्लिक करना है । 


Step : 7 अब आपके सामने password create करने का ऑप्शन आएगा । इसमे पहले पुराना password enter करना है उसके बाद एक new password बना लेना है । 

(नोट ) जो भी आपको नया password रखना है वो आपके कम से कम 8 digit का होना चाहिए ओर password strong होना चाहिए जैसे कि PRADIP@12K 

Step :8 अब आपको फिर से mobile number ओर new password डाल कर login करना हैं । 


Step : 9 अब यहां पर कुछ बेसिक detail भरनी होगी जैसे कि full name , business ya shop name , ओर आपने location select करने के बाद आपका business की type का है उसको सेलेक्ट करने के बाद proceed पर क्लिक करना है । 


Step : 10 अब आपके सामने एक Referral code मंगा जाएगा वो आपको डालना है । इससे आपको 100 रुपए का bounce भी मिल जाएगा । इसमे आप कुुुछ भी डाल सकते है 6 अंक का 


Congratulations आपका paynearby पर account बन गया हैं आप इसको अभी upgrade कर सकतें है या फिर बाद में कर सकते है ।

paynearby account upgrade kaise kare 

जब तक आप upgrade नही करेंगे आपको ये services नही मिलेगी इसमे आप आपनी Earn यानिकी कमाई calculate कर सकते है कितने transfer करने पर कितने पैसे मिलेंगे । इसमे आपको काफी सारे पालन मिल जायेंगे । इनमें से जो आपको अच्छा लगे उसे upgrade कर सकते हैं ।

  1. आपको जिस भी paln upgrade करना चाहते है उसे select करे और Get subscription का ऑप्शन पर क्लिक करें । 

  2. अब यहां आपने pan card number , date of birth ,  email Id or shop की location डालना होता है । ओर यदि आप paynearby whatsapp से सम्पर्क करना चाहते है तो आप I agree पर क्लिक करके submit पर क्लिक करें ।

  3. अब आपको confirm करना है आपने जो नाम डाला है वो आपके पैन कार्ड से मैच है या नहीं । 
  4. अब आपको payment करने का ऑप्शन ओपन होगा आप यहां second option select करना है । आप debit card , credit card , ya net banking की मदद से payment कर सकते है । 

  5. Payment होने के paynearby पर Account एक्टिवेट हो जाएगा । अब आप इसको यूज़ कर सकते हैं। 

Paynearby App से क्या-क्या कर सकते है 



  • अपने कस्टमर्स को यह ढेर सारी सर्विस प्रोवाइड करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। 
  • आधार कार्ड की थुरु पैसे निकाल सकते है । balance inquiry कर सकते है ।
  • माइक्रो Atm आप आपनी शॉप को  बना सकते हैं। 
  • पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और साथी आप customer का खाता बना सकते है । 
  • Sms के थुरु लिंक भेज सकते है जिससे customer उस लिंक पर क्लिक करके आपको पेमेंट कर सकता है। 
  • मोबाइल रिचार्ज डिश रिचार्ज कर सकते हैं। किसी भी तरह का बिल पे कर सकते हैं। 
  • एयर बुकिंग रेलवे बुकिंग बस बुकिंग क्रेडिट कार्ड का बिल इस सभी सर्विसेस आप अपने कस्टमर्स को प्रोवाइड कर सकते हैं। अपनी शॉप से । 
  •  इसमें आपको KYC complete करनी होती है तो नेक्स्ट post  में मैं आपको दिखाऊंगा। paynearby KYC kaise kare 

paynearby par account kaise banaye : ओर इसके benifit क्या है , paynearby par id kaise banaye के बारे में थी ये जानकारी उम्मीद करता हूँ पोस्ट आपको खूब पसंद आया होगा । आज के लिए बस इतना ही फिर मिलते है अगले पोस्ट में तब तक के लिए जय हिंद जय भारत



Related Articles :-