Google Pay से loan कैसे ले | Google Pay Loan Apply Online

Author: in November 15, 2022
दोस्तों, आपको पैसे की आवश्यकता है और आपको कहीं पर लोन नहीं मिल रहा है और आप जानना चाहते है की Google Pay से loan कैसे ले ? आज हर कोई Google pay यूज करता ही है लेकीन हर किसी को इस बात की पता ही नहीं है की हमे गूगल पे लोन देती हैं। 


हम अक्सर लोन लेने के लिए बैंक जाते है लेकिन लाख कोशिश करने के बाद भी हमे बैंक से लोन नहीं मिलता है वैसे तो मार्केट में लोन देने वाली कई सारे कंपनी हैं जैसे की creditBee , Money view, Navi , Home credit, instentmoney personal loan , etc . जैसे ऐप से आप लोन ले सकते है लेकिन आज के समय में Google pay हमारे जीवन का सबसे बड़ा Payment Application हैं यहां से हम Money Transfer, Recharge,Bill Payment के साथ- साथ लोन भी ले सकते हैं । 

फ्रेंड, आज में आपको Google pay se loan kaise le , Google pay se loan kaise milega , और गुगल पे से लोन लेने के लिए हमें क्या क्या करना पड़ेगा , और लेने के लिए किन- किन document की जरूरत होगी , Google Pay से लोन लेने के लिए कितना ब्याज़ लगता हैं Google Pay Loan Process (Google Pay Loan Offer)क्या है । सब कुछ इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे । 

Google Pay से loan कैसे ले | Google Pay Loan Apply Online


Google pay से लोन लेना अब होगा आसान कुछ बीते दिनों में Google Pay लोन देने वाले companies से जुड़ कर जैसे की Money view, instaMoney , frefr loans, fibe Loan प्रधान कर रही हैं अगर आपको भी लोन की जरूरत है तो आप इस ऐप के जरिए लोन के लिए अप्लाई सकते हैं । 

Google Pay Loan Apply Online


  • Google pay से लोन लेने लिए गूगल पे ओपन करें और Explore पर क्लिक करें । 

  • अब लोन देने वाली सभी companies की लिस्ट आपके समाने मिल जाता हैं । हमने यहां Money view application का यूज किया हूं 
  • Get started पर क्लिक करें । 

  • अब यहां आपसे आपने फोन की सभी permission allow करने को बोला जाएगा आपको allow के बाद I agree पर क्लिक करें ।

  • अब आपको अपना email ID and mobile number डायल कर continue पर क्लिक करें। 

  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP सेंड किया जाएगा जिसे आप यहां डायल कर verify OTP पर क्लिक करेंगे। 

  • अब यहां आपको first name, last name , जो आपके पैन कार्ड में लिखा है उसके बाद employment type में salaried and shelf - employed को select करना है । Monthly income में आप हर महीने कितने पैसे कमाते है । Annual family income आपके सभी परिवार में महीने के कितना पैसे कमाते हैं। आप जो पैसे कमा रहे है जो किस माध्यम से पैसे को लेते है जैसे की कैश , चेक , ऑनलाइन select करे। और फिर Get offers पर क्लिक करें। 

  • Pan Card details: में आपने पैन कार्ड की number , date of birth, male, femele , अपने एरिया का पिन कोड नंबर , उसके बाद Get offers पर क्लिक करेंगे। 

  • इतना करते है आपने जो भी details भरी है आपके समाने आ जाते हैं अगर आपके दिए गए जानकारी सही लगता है तो आप confirm पर क्लिक करेंगे। 

  • अब आपको बता दिया जाएगा की आपको कितना amount तक की लोन मिल सकता है मेरे कैश में 10,000 तक की मिल रहा है । लोन लेने के लिए apply Now पर क्लिक करें। 

  • A little more about you: के option में आपको अपनी जानाकारी देना होता है जैसे की marital status , education , father's name, mother's name, ( where do you live) आप अभी जहां रह रहे हैं जो आपके घर है या रेंट पर रह रहे है । 

  • Current address: में आप जहां पर रह रहे है Full address डालनी है । Purpose of loan में आप किस परपस के लिए लोन ले रहे है । Language select करे ध्यान रहे यहां जो भी भाषा सेलेक्ट करेंगे company की और से कॉल किया जाएगा उसी language में। उसके बाद continue पर क्लिक करेंगे । 

  • Verify KYC : यहां आप दो तरीके से अपना केवाईसी complete कर सकते है । पहला e-kyc यानिकि आधार कार्ड से और दूसरा digilocker से आगर आप सिम्पल तरीके से करना चाहते है तो आप ( e- kyc को चुनें। 

  • अब यहां आपको अपनी aadhar card and captcha code डालना है और send otp पर क्लिक करना हैं। उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP send किया जाएगा उसे आप डायल कर verify OTP पर क्लिक करेंगे ।

  • अब आपको यहां पर 4 डिजिट का एक कोड बनाना है जो आपने मन से बना सकते है ।

  • इतना करते ही अब आपसे फिर से अपना मोबाइल नंबर डालने को बोला जाएगा डायल कर verify Now पर क्लिक करें ।

  • अब आपको अपना एक selfie upload करना है इसके लिए take selfie पर क्लिक करके अपना फोटो खींच कर upload करने के बाद done करे। 

  • अब आपके समाने बैंक select करने का option आएंगे आपका जो भी बैंक है select करे।
  • बैंक को सेलेक्ट करने के बाद bank statement add करना होता है इसके लिए upload bank statement पर क्लिक करें । और 3 month का statement upload करे। 

  • इतना करते ही अब आपको अपनी बैंक एकाउंट detail भरने को बोला जाएगा जैसे की account number, IFSC code, डालने के बाद verify Now पर क्लिक करें। 

इतना करते ही कुछ ही समय में आपके बैंक में पैसे सेंड कर दिए जायेंगे।

दोस्तों उम्मीद करता हूं । की Google Pay से loan कैसे ले ? इसके बारे में आप पूरी तरह से समझ गए होंगे अगर फिर भी Google Pay Loan Apply Online करने में किसी प्रकार की दिक्कत आते हैं तो आप नीचे दिए गए विडियो को देख कर Google pay se loan ले सकते है या फिर नीचे दिए गए comment box में हमें कमेंट करके बता सकते है में आपकी पूरी हेल्प करने की कोशिश करूंगा । 




Related Articles :-